पटना : कोरोना संकट में गरीबों असहायों को भोजन उपलब्ध करा रहे समाज सेवी.. युवा फ्रंट महीने भर से बांट रहा राहत सामग्री
1 min read
पटना : कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर आज पूरा देश लॉक डाउन है। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस आपदा की घड़ी में भी देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने साहसिक कदम बढ़ाते हुए देश की एकता और अखंडता को बनाये रखने से लेकर आम जनो की भी सुरक्षा जैसी बड़ी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।जिसमें देश के सभी लोगों का कर्तव्य है चाहे वो कोई पद धारक हों या फिर आम जन ,उनके निर्देशों का पालन कर इस विपदा से उबरें। इसी कड़ी में उन्होंने गरीब और असहाय जन मानस की दुर्दशा को देख लोगों से अपील की , कि ” देश का कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा ” । प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर देश भर में कई संगठनों से लेकर आम जनों तक ने अपनी भागीदारी बढ़ – चढ़कर निभाने की कोशिश की है।इसी आह्वान को निभाते हुए समाज सेवी युवाओं ने युवा फ्रंट के बैनर तले गरीब और असहाय लोगों तक यहां तक कि उनके घरों तक
निः शुल्क भोजन पहुंचाने लगे ,चाहे वे किसी पार्टी , किसी दल से या किसी धर्म से मतलब रखने बालेे लोग हों। युवा समाजसेवी प्रिंस कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम पटना जिले के विभिन्न इलाकों में लगभग एक महीने से चल रहा है और तब तक चलता रहेगा जब तक देश में लॉक डाउन की स्थिति बनी रहेगी।
रिपोर्ट : गौरी शंकर प्रसाद