पटना : पर्यावरण संरक्षण के लिए सोनी कला केन्द्र ने अभियान की शुरुआत की..लोगों को किया जाएगा जागरुक
1 min read
पटना : (Patna) सोनी कला केंद्र द्वारा बुधवार को प्रकृति (Nature) और पर्यावरण (environment) की सुरक्षा और रक्षा हेतु छोटे-छोटे बच्चों के साथ बड़ों ने भी प्रकृति संरक्षण (protection) के लिए
सोनी कला केंद्र के इस अभियान में स्प्रिच्युअल मोटीवेटर सत्या सिंह,लक्ष्मी खंडेलवाल, सुप्रिया सिंह, सिनेमा जगत के जानेमाने बिहार के कलाकार किशोर कुमार मुन्ना, डायरेक्टर धीरज सोनी (Director dhiraj soni) , अस्सिटेंट डायरेक्टर कौशिक चंदन शरण के साथ साथ कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।सबने जीवन की रक्षा के लिए एक सुर से प्रकृति के संरक्षण और उसकी सुरक्षा पर बल दिया।
रिपोर्ट : आनंद कुमार