पटना : प्रवासी बिहारियों को लेकर जयपुर से पहली ट्रेन पहुंचेगी पटना.. रखें जायेंगे क्वारेंटाइन में
1 min read
पटना : लॉक डाउन के बाद पहली बार जयपुर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1 100 पैसेंजर को लेकर आज दोपहर दानापुर पहुंचेगी।
श्रमिकों को क्वॉरेंटाइन में रखने के लिए सभी प्रकार के लिए बेहतर इंतजाम का दावा जिला प्रशासन ने किया है। बताया जा रहा है कि लगभग 1100 सौ बिहारी मजदूर इस ट्रेन से जयपुर से दानापुर स्टेशन पहुंचेंगे जहां 99 क्वॉरेंटाइन सेंटर में इन मजदूरों को रखने की व्यवस्था की गई है। बताया जा रहा है कि कल रात 10:00 बजे जयपुर से बिहारियों को लेकर चली ट्रेन दोपहर में लगभग 1:00 बजे के पास दानापुर पहुंचेगी। 24 बोगी वाली इस ट्रेन में लगभग 1100 यात्री सवार हैं। जयपुर से आने वाले सभी मजदूरों की पहले स्क्रीनिंग होगी जो दानापुर जंक्शन के बगल में रेलवे हाई स्कूल में बनाया गया है। हालांकि कोटा जयपुर या अन्य राज्यों से आने वाले छात्रों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में नहीं रखा जाएगा उनके लिए अलग व्यवस्था जिला प्रशासन ने की है। जो भी छात्र आएंगे उन्हें भी 21 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। क्वारेन्टाईन सेंटर तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने बसों की अलग से व्यवस्था की है।
रिपोर्ट : आशीष कुमार