रक्सौल : अम्बेडकर जयंती पर सफाई कर्मियों का किया सम्मान.. कोविड.19 फैले ना,कोई भुखा सोय ना,अभियान की हुई शुरुआत
1 min read
रक्सौल : कहा गया है कि कोई चलता पद चिन्हों पर है तो कोई बनाता पद चिन्ह है, यही सुरमा इस जग मे पूजा जाता है। बता दें कि आज बाबा भीमराव आंबेडकर जयंती पर वार्ड नं 24 के पार्षद जयमंती देवी के आवास पर वार्ड के सफाई कर्मियों को भारतीय परम्परा के अनुसार वस्त्र, धन और अन्न देकर इस समय के रियल हीरो यानी कि सफाईकर्मियों का अतिथि सत्कार किया गया और साथ ही वार्ड पार्षद पति सुरेश चौहान द्वारा कि चलाया गया अभियान ‘कोविद-19 फैले ना, कोई भूखे सोए ना’ को हरी झंडी देते हुए इन सफाई कर्मी को मॉस्क, सेनेटाइजर, मिठाई और माला पहनाकर शुभारंभ कर दिए। मौके पर पूर्व उपसभापति सह भाजपा नेता ई. जितेन्द्र कु कुशवाहा ने पीएम मोदी द्वारा प्रदत्त सर्टिफिकेट दे कर सभी को समानित किया गया। उक्त अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनन्द, स्वच्छता निरीक्षक रामनरेश कुशवाहा भाजपा संसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय उर्फ भगत जी, सुनील कुशवाहा, बी.के. सर एवं सफाई कर्मी जामदार लाल बाबू प्रसाद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
रिपोर्ट : विशाल कुशवाहा