रक्सौल : मास्क पहनो इंडिया कार्यक्रम की युवा कांग्रेस ने की शुरुआत..लोगों को नि.शुल्क उपलब्ध करायेगी मास्क
1 min read
आज दिनांक 03.05.2020 : रोज रविवार को शहर के ब्लाॅक रोड स्थित दयाल निवास पर रक्सौल युवा कांग्रेस के बैनर तले बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रो.अखिलेश दयाल के नेतृत्व में”मास्क पहनो इंडिया कार्यक्रम”की शुरुआत की गयी ।प्रदेश महासचिव ने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीभी एवं राष्ट्रीय इन्चार्ज कृष्णा अलवारु बिहार युवा कांग्रेस के प्रभारी अमित यादव संयोजक राजेश कुमार सन्नी प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन पटेल के निर्देशानुसार बिहार में युवा कांग्रेस 1 करोड़ मास्क बनाने और ज़रूरतमंदों को पहनाने का कार्य करेगी ।प्रदेश महासचिव ने कहा कि मास्क पहनो इंडिया कार्यक्रम एक सप्ताह तक विभिन्न पंचायतो और शहरो में किया जाएगा साथ ही साथ आम लोगों के बीच लाईलाज कोरोना के खिलाफ जनजागरूकता फैलाते हुए यह संदेश भी दिया जाऐगा कि अपनी सतर्कता और सजगता इस बिमारी का अंत है ।रक्सौल विधान सभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी ने कहा कि रक्सौल युवा कांग्रेस मास्क पहनो इंडिया कार्यक्रम के तहत रक्सौल प्रखंड के 13 पंचायत एवं आदापुर प्रखंड के 17 पंचायत रक्सौल नगरपरिषद् के 25 वार्डो में मास्क मुहैया निःशुल्क करायेगी जिससे समाज के सबसे निचले स्तर के लोगों तक यह संदेश जाये कि मास्क पहनेगा इंडिया तभी कोरोना से जितेगा इंडिया ।विधान सभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी ने कहा कि प्रत्येक दिन लगभग 1000 मास्क ग्रामिण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को मास्क पहनाने का कार्य करेगी साथ ही साथ जो सिलाई करने वाले मजदूर जो लाॅकडाउन में घर बैठ गये है उन्हे भी एक रोजगार का अवसर रक्सौल युवा कांग्रेस दे रही है यह एक एक छोटा सा प्रयास है लेकिन उम्मीद की किरण जगाने का कार्य किया जा रहा है उक्त मास्क पहनो इंडिया कार्यक्रमो में अवधेश कुमार यादव, प्रेम कुमार, उपेन्द्र साह, नफीस आलम, रंजीत कुमार यादव, संतोष कुमार यादव, रितेश कुमार, आजाद अली,मुमताज़ अंसारी,लड्डु अंसारी सहित अनेको युवा उपस्थित थे ।
रिपोर्ट : विशाल कुशवाहा