सुपौल: युवक की हत्या पर पिपरा विधायक ने जताया शोक, परिजनों से मिल न्याय दिलाने का दिलाया भरोसा
1 min read
पिपरा विधायक यदुवंश प्रसाद यादव ने मृत नवयुवक के आवास पर शोक व्यक्त
सुपौल:बिहार के सुपौल सदर थाना क्षेत्र के हरदी बिशनपुर वार्ड नं0- 4 निवासी मुकेश कुमार के हत्या को लेकर पिपरा विधायक यदुवंश प्र0 यादव ने उनके आवास पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि बड़ी ही दुखद घटना है 26 वर्षीय नौजवान की हत्या निर्मम हत्या करने का काम बेहद अपराध है प्रशासन के द्वारा न्याय मे किसी तरह की लापरवाही होती है, तो हमलोग इसके लिए आंदोलनात्मक काम करेंगे । किसी भी सूरत मे न्याय दिलाने का काम करेंगे । वही परिजन ने कहा कि दोषी को अगर सजा नही मिली तो आमरण अनशन कर आत्मदाह कर लूंगा ।
रिपोर्ट: कुणाल कुमार