वैशाली : (महुआ) चीन के साथ हुए झड़प में वैशाली का भी जवान जयकिशोर हुआ शहीद.. गांव में पसरा मातम
2 min read
वैशाली : महुआ (Mahua) लद्दाख की गालवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुई झड़प के दौरान 20 भारतीय सेना (Army) के जवान शहीद (martyr) हो गए। उनमें से एक जवान वैशाली (Vaishali) जिले के जंदाहा थानां अन्तर्गत कजरी बुजुर्ग पंचायत के चकफतेह गाँव (Chakfateh Village) निवासी राज कपूर सिंह (Raj Kapoor Singh) के पुत्र जय किशोर सिंह चीनी भारत के बीच हुई झड़प में शहीद हो गए । उनके शहीद होने की खबर जैसी ही गांव में पहुंची माहौल ग़मगीन हो गया । वही क्षेत्र में मातमी सन्नटा पसरा हुआ है। आस पास की लोगों ने जय किशोर की घर पहुंच गई और ढांढस बंधाया है। मिली जानकारी के अनुसार जय किशोर सिंह चार भाई में दूसरे नम्बर थे । शहीद जय किशोर के बड़ा भाई नंद किशोर भी सेना का जवान है। जय किशोर सिंह 2018 में सेना में भर्ती हुए थे। मंगलवार की रात चीनी सेना से झड़प में हुई जिसमें 20 जवान शहीद हो गए । उनमें से एक जवान जय किशोर सिंह है। जय किशोर सिंह के पिता राज कपूर सिंह पेशे से किसान है । परिजनों ने बताया की हाल ही में छुटी में अपने गांव आए थे । शहीद होने की खबर सुन कर पूरे गांव में पसरा मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। शहीद जय किशोर सिंह अविवाहित थे । शहादत की सूचना पर परिजनों और गांव में मातम पसर गया है।
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बताया जाता है कि शहीद जयकिशोर का पार्थिव शरीर गुरुवार को गांव पहुचने की संभावना है।
रिपोर्ट : रवि कुमार