Thu. Apr 15th, 2021

Real4news

Latest and Breaking News in Hindi, हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी – Real4news.com

पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद दिनदहाड़े बैंक कर्मचारी से नौ लाख की लूट

1 min read

पटना में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं ताजा मामला पटना के श्रीकृष्णापुरी थाना छेत्र के अल्पना मार्केट का है जहां आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में पैसा जमा करने आए कर्मचारी से दिनदहाड़े हुई लूट , अपराधियों ने लगभग नौ लाख रुपए के साथ कर्मचारी के राइफल को भी लूटा , तीनो अपराधी द्वारा लूटपाट करने के बाद आगे जाकर राइफल को फेक दिया गया , कह सकते हैं कि पटना के पॉश इलाके में यह एक बड़ी लूट है, अज्ञात बाइक सवार तीन अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है , घटना में एटीएम गॉर्ड को गोली भी लगी है जिसका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है , मौके वारदात से सीसीटीवी फुटेज भी मिला है । फिलहाल पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी के साथ कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच इस पूरे मामले की जाँच कर रही हैं l

रिपोर्ट :अंजनी राज