बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर का जारी किया रिजल्ट ,सभी संकाय में लड़कियों ने मारी बाजी
1 min readआज इंटरमीडियट का रिजल्ट जारी हो गया है। शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने रिजल्ट जारी किया। इस दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर मौजूद रहे। 77.97 फीसदी छात्र आर्टस में पास किये हैं। कॉमर्स में 91.48 फीसदी छात्र सफल हुए। वहीं साईंस में 76.28 फीसदी छात्र सफल हुए।आर्टस के टॉपर के रूप में मधु भारती खगड़िया और सिमुलतला आवासीय स्कूल के छात्र कैलाश संयुक्त रूप से हुए हैं। नालंदा की सोनाली साईंस टॉपर हुई है।सुगंधा कुमारी कॉमर्स टॉपर हुई है। इस बार कुल 10 लाख 45650 परीक्षार्थी सफल हुए।आर्टस में 77.97 फीसदी, कॉमर्स में 91.48 फीसदी छात्र सफल हुए। विज्ञान संकाय में 76.28% परीक्षार्थी सफल हुए। इस तरह से कुल संख्या का 78.04 फीसदी परीक्षार्थी उतीर्ण हुए हैं।
रिपोर्ट : अशोक कुमार के साथ अमित कुमार