जिला व सत्र न्यायाधीश के साथ न्यायकर्मियों ने लिया कोरोना का टीका
2 min readजिला व सत्र न्यायाधीश भरत तिवारी ने की अपील- परिवार और समाज को सुरक्षित रखने के लिए सभी लोग टीका लगवाएं
शिवहर :कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर टीकाकरण अभियान जिले भर में जारी है। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए गुरुवार से 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीका लगाने का अभियान भी शुरू हो गया है। शुक्रवार को जिला व सत्र न्यायाधीश भरत तिवारी सहित न्यायकर्मियों ने कोरोना का टीका लिया। जिला जज के साथ न्यायिक पदाधिकारियों ने सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में जाकर कोरोना वैक्सीन ली । जिला व सत्र न्यायाधीश भरत तिवारी के साथ फैमिली जज मधुकर कुमार, सीजीएम रविंदर कुमार, एसीजीएम पवन कुमार शुक्ला, सब जज रामसुजान पांडे, न्यायिक मजिस्ट्रेट रंजीत कुमार, सहित जिला व्यवहार न्यायालय के सभी 45 वर्ष के ऊपर के कर्मियों ने कोरोना का टीका लिया। यह जानकारी नोडल पदाधिकारी सह एसीजीएम प्रमोद कुमार पांडे ने दी। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ आरपी सिंह और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।
बहुत ही आसान है टीका लगवाना
इस दौरान जिला जज भरत तिवारी ने लोगों से अपील की है कि जिनका जब भी नंबर आता है वह अपने संबंधित टीकाकरण स्थल पर पहुंचकर जरूर टीका लगवाएं। कोरोना से बचाव को लेकर भारत में तैयार किया गया टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने अपने अनुभव से कहा कि उन्हें जब टीका लगाया गया तो कोई दिक्कत नहीं हुई। टीका लगवाना बहुत ही आसान है। टीकाकरण को हर व्यक्ति के लिए जरूरी बताते हुए कहा कि यह खुद के साथ-साथ पूरे परिवार और समाज को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है।
तत्काल पंजीयन की व्यवस्था
सिविल सर्जन डॉ आरपी सिंह ने कहा कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए ई-पंजीयन न होने की स्थिति में अस्पताल पहुंचे लोगों के लिए तत्काल पंजीयन कराने की व्यवस्था की गई है। को-विन पर ई-पंजीयन न होने के कारण अस्पताल पहुंचे लोग लाइन में खड़े होकर परेशान न हों, इसके लिए बैठने की व्यवस्था की गई है। विभाग ने निबंधित नहीं होने वाले लोगों के टीकाकरण की भी व्यवस्था की है। इसके तहत टीकाकरण स्थल पर पहुंचे लोगों का हाथोंहाथ को-विन पर निबंधन कर उन्हें वैक्सीन लगायी जा रही है।
वैक्सीन के बाद भी सावधानी बरतें
सिविल सर्जन डॉ. आरपी सिंह ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन लेने के बाद भी लोगों को कोरोना को लेकर तमाम तरह की सावधानियां बरतनी है। मास्क का इस्तेमाल नियमित करना है और दो गज की दूरी भी बनाकर रखनी है।
इन मानकों का ख्याल रख संक्रमण से रहें दूर
– दो गज की शारीरिक दूरी का हमेशा ख्याल रखें।
– मास्क का नियमित रूप से उपयोग करें।
– साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।
– बाहरी खाना खाने से परहेज करें।
– घर से बाहर निकलने पर निश्चित रूप से सैनिटाइजर साथ रखें।
– भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।
रिपोर्ट : अमित कुमार