Thu. Apr 15th, 2021

Real4news

Latest and Breaking News in Hindi, हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी – Real4news.com

परिवार नियोजन पर मीडिया कार्यशाला का आयोजन

1 min read

 जिला शल्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन पर कर्मियों को किया गया सम्मानित

मोतिहारी: जिला स्वास्थ्य समिति पूर्वी चम्पारण द्वारा शनिवार को आवासीय होटल में परिवार नियोजन पर एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला शल्य चिकित्सा पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि कार्यशाला में स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन पर स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यशाला में जिले के वरीय चिकिसकों, डीसीएम नन्दन झा, केयर इंडिया एवं एफआरएचएस इंडिया के पदाधिकारियों का काफी सहयोग रहा।
कार्यशाला में जिले के डॉक्टर, नर्स, आशा कार्यकर्ता, उत्प्रेरकों, फासिलेटर, डाटा ओपरेटर, केयर प्रतिनिधि के साथ कई लोगों को परिवार नियोजन कार्यक्रम में सहभागिता एवं इसकी सफलता के लिये सम्मानित किया गया।

परिवार नियोजन के साधनों की जानकारी दी गई

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रवीण किशोर सिंह ने परिवार नियोजन के मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए डॉक्टरों को कई आवश्यक सुझाव दिए। साथ ही सभी शल्य चिकित्सा पदाधिकारियों को परिवार नियोजन कार्यक्रम से संबंधित, समीक्षात्मक बैठक में ऑपरेशन व परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों के प्रचार प्रसार की जानकारी दी गई। समीक्षा के क्रम में डीसीएम नन्दन झा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश मे गुणवत्ता पूर्व सेवा देने हेतु अनुरोध किया गया। साथ ही शहरी सभी परिवार कल्याण कार्यक्रम सेवा से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गयी। चर्चा के क्रम में स्थाई एवं अस्थाई साधनो पर जोर दिया गया। साथ ही पुरुष नसबंदी में जिला के लक्ष्य पर विस्तार से चर्चा की गई।

एनएफएचएस – 5 के सभी पहलुओं पर चर्चा

केयर अधिकारी मनीष भारद्वाज ने बताया कि एनएफएचएस – 5 के सभी पहलुओं पर बिन्दुवार चर्चा की गई। पीपीटी के माध्यम से इंपैनल्ड सर्जन के कार्यों को प्रदर्शित किया गया । डीसीएम नन्दन झा ने परिवार नियोजन के साथ साथ साथ गर्भावस्था के पूर्व की तैयारियों जैसे कॉपर टी, ओसीपी, कन्डोम, अंतरा, जैसे साधनों पर विस्तृत चर्चा कर महत्वपूर्ण जानकारियां दी । एफआरएचएस इंडिया के प्रतिनिधि रूपेश कुमार ने बताया कि इस संस्था के सहयोग से जिले में 5000 से ज्यादा महिला बंध्याकरण किया गया है। जो काफी सराहनीय कदम है। वहीं पुरुष नसबंदी में जिले में 2020 में 18 लोगों की पुरुष नसबंदी हुई। 2021 में 100 पुरुषों की नसबन्दी का लक्ष्य रखा गया है। रूपेश कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन उन्मुखीकरण कार्यशाला में जिले के इम्पैनल सर्जनों ने भाग लिया। जिसमे ब्लॉक स्तर पर लक्ष्य प्रदर्शित किया गया एवं परिवार नियोजन के जोखिमों, निदान, साधनों के उपयोग पर विस्तार से चर्चा की गई।

 

लोकल एनसथेसिया को बढ़ावा पर जोर

साथ ही परिवार नियोजन के ऑपरेशन में लोकल एनेसथेसिया को बढ़ावा देने के लिए जोर दिया गया।
मौके पर डीसीएम नन्दन झा, केयर इंडिया मनीष भारद्वाज, आयुषी राणा, एफआरएसएच के रूपेश कुमार, सूर्या क्लीनिक के समरेंद्र कुमार ठाकुर, डॉ चंदन कुमार, डॉ सीता नुरुल, इंद्रजीत कुमार, एएनएम, सीफार के सिद्धांत कुमार, डाटा ओपरेटर सुनील कुमार, अवधेश कुमार, शालिनी कुमारी, शशि प्रभा आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : अमित कुमार