Sun. May 16th, 2021

Real4news

Latest and Breaking News in Hindi, हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी – Real4news.com

नालंदा : र्निधारित जनवितरण दुकानों में राशन नहीं मिलने से लाभुकों ने जताई नाराजगी.. अधिकारी ने दिया आश्वासन

1 min read

नालंदा (बिहार) हरनौत : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये संपुर्ण लॉकडाउन है। घर से निकलने पर भी मनाही की स्थिति है। ऐसे में निर्धारित जनवितरण दुकान में निशुल्क राशन की लिस्ट में नाम नहीं रहने से लाभुकों में नाराजगी है।
ग्राहकों का कहना है कि सब दिन हमे राशन बाजार में निर्धारित दुकान से मिला। अब आपदा की स्थिति में हम सरकारी सहायता के तौर पर मिलने वाले चावल-दाल के लिये दो-तीन किमी दूर पोरई और सबनहुआ जायें। यह तो सरासर नाइंसाफी है।
डीलर अशोक कुमार ने बताया कि हमारे दुकान से करीब छह सौ ग्राहक हैं। पर, प्रखंड कार्यालय से हमें तीन सौ के करीब की ही लिस्ट मिली है। इसी के अनुसार हमें अनाज की सप्लाई मिली है।
जबकि अन्य ग्राहकों की लिस्टिंग सबनहुआ व पोरई के दुकानों से कर दी गई है।
इस संबंध में एमओ संजय कुमार ने बताया कि संबंधित ग्राहकों की सूची बनाने के दौरान गलती हुई है। इस बार जहां मिलता है, राशन ले लें। अगले महीने से उसे सुधार लिया जायेगा।

रिपोर्ट : गौरी शंकर प्रसाद