नई दिल्ली: दूरदर्शन के वरिष्ठ कैमरामैन योगेश की कोरोना से मौत, परिजनों को एक करोड़ की सहायता देने की उठी मांग
2 min readसरकार को बीमा योजना को लेकर ध्यान देने की है जरूरत
नई दिल्ली: दूरदर्शन (Doordarshan) के वरिष्ठ कैमरापर्सन योगेश के निधन से दिल्ली के कई पत्रकार आहत हैं। जान पर खेलकर रिपोर्टिंग करने वालों को बहुत झटका लगा है। उनके बीच का साथी इस तरह से खेत जाए किसी को भी अच्छा नहीं लगेगा। दैनिक जागरण के पंकज कुलश्रेष्ठ, दिव्य भास्कर के मितेश पटेल और अब दूरदर्शन के योगेश। कोरोना का कोई फ़िक्स पैटर्न नहीं है। कुछ को बिल्कुल नहीं लगता कि ये भी कोई बीमारी है लेकिन कुछ को बिल्कुल मौक़ा नहीं देता। योगेश के बलिदान को नमन।
सरकार से माँग है कि कोरोना के कारण जिन पत्रकारों की मौत हुई है उनके परिजनों को एक एक करोड़ की राशि दी जाए।
योगेश के साथ करने वाले अन्य कैमरामैन और उनके साथियों का कहना है कि सरकार को इस मामले पर बीमा योजना को लेकर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, “एक साल पहले, एक साथी की मौत माओवादी विस्फोट में हुई थी। हम जोखिम भरे हालात में काम करते हैं। कम से कम उचित मुआवजे का कुछ आश्वासन तो चाहिए।”
“नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट (इंडिया)”(National Union of Journalists (India)) एवं ‘दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन'(Delhi Journalists Association) लगातार सरकार से पत्रकारों को कोरोना योद्धा घोषित करने के लिए पत्र लिख रही है। और साथ ही पत्रकारों के लिए 50 लाख की बीमा योजना की मांग कर रही है। इस घटना से सबक लेते हुए सरकार को इस मामले पर तत्काल संज्ञान लेने की आवश्यकता है।
रिपोर्ट : साकिब ज़िया