पटना: पति की लम्बी आयुकी कामना के लिए वटवृक्ष की महिलाओं ने की पूजा, कोरोना का भी दिखा असर
1 min readपटना : एक तरफ जहां पूरा देश कोविड19 की लड़ाई लड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को वट सावित्री पूजा पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाई जा रही है। हालांकि इस दौरान कोई भी महिला मास्क लगाए हुई नजर नहीं आई न ही सोशल डिस्टेंस का पालन करती दिखाई दी। यह पूजा पूरे बिहार में भी बड़े ही आस्था से मनाया जाता है।
अपनी सुहाग की रक्षा के लिए वटवृक्ष की पूजा अर्चना कर अपने पति की लंबी आयु की कामना करती है।
वहीं महिलाएं अपने घरों से निकलकर वटवृक्ष (वर के पेड़) के नीचे पहुँचकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करती है और वर के पेड़ के चारों तरफ घूम-घूम कर लाल कच्चा सुता बांधती है और वटवृक्ष की परिक्रमा करती है ।
तदुपरांत महिलाएं अपने- अपने घर पहुँचकर अपने पति की पुजा अर्चना कर पति से आशीर्वाद प्राप्त करती है।और पत्नी के लिए सौभाग्य की बात होती है।
वहीं जानकार बताते हैं कि वट सावित्री पूजा महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए करती है और वर के पेड़ के चारो तरफ आपने पाप से मोक्ष के लिए परिक्रमा करती है।
हालांकि इस बार कोरोना और लॉक डाउन की वजह से वटवृक्ष की पूजा में कई जगह उतनी भीड़ नहीं दिखी बहुत महिलाओ ने घर पर ही इस पूजा को करना बेहतर माना।
रिपोर्ट: अशोक कुमार के साथ अमित कुमार