Sat. Jan 23rd, 2021

Real4news

Latest and Breaking News in Hindi, हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी – Real4news.com

पटना: अनलॉक-1 का होगा पालन,मिलेंगी कई रियायतें,15 जून के बाद बंद होंगे क्वारेंटाइन सेंटर

1 min read

पटना: बिहार सहित पूरे देश में कोरोना वायरस (corona virus)की रोकथाम के लिए लॉक डाउन 4 की घोषणा की गई थी जिसकी अवधि 31 मई को समाप्त हो रही है। इसके साथ ही 1 जून से अनलॉक 1.0 से प्रभावी हो जायेगा । इसके मद्देनजर देश में कई तरह की रियायतें दी गयी है।

अनलॉक 1.0 को एक जून से प्रभावी बनाने के लिए केंद्र सरकार ने कई फैसले लिए हैं । गृह मंत्रालय के इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किया है. वहीँ दूसरी तरफ इस मामले को लेकर बिहार सरकार के आपदा प्रबन्धन विभाग की ओर से कई अहम फैसले किये गए हैं । इनमें 3 जून से आपदा राहत केन्द्रों और सीमा आप्रदा राहत केन्द्रों को बंद करने का निर्णय लिया गया है । साथ ही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से 1 जून के बाद आने वाले प्रवासी मजदूरों का भी पंजीयन नहीं किया जायेगा ।

हालाँकि क्वारेंटिन सेंटर(Quarantine Center) 15 जून तक पहले की तरह चलते रहेंगे । आपदा प्रबन्धन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने इसके लिए आदेश जारी किया है.

रिपोर्ट: महीप राज