दिवंगत पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे से तेजप्रताप ने की मुलाकात, डैमेज कंट्रोल में लगा राजद
1 min readपटना: सिवान के पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की मौत के 12 दिन बाद राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिवार से पहली बार कोई सदस्य शहाबुद्दीन के बेटे से मिलने के लिए जा रहा है। लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पटना स्थित अपने आवास से शहाबुद्दीन के गांव प्रतापपुर के लिए रवाना हुए। जहां तेजप्रताप ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मुलाकात भी की।। इससे पहले तेज प्रताप बुधवार को ही प्रतापपुर जानेवाले थे, लेकिन किन्ही कारणों से उनका कार्यक्रम एक दिन टाल दिया गया था।
जिस तरह से राजद और लालू परिवार को लेकर शहाबुद्दीन के परिवार ने नाराजगी जाहिर की थी, समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया था, उसके बाद इस डैमेज कंट्रोल को सुधारने के लिए यह मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही थी। अब इस मुलाकात के बाद शहाबुद्दीन के परिवार की नाराजगी किस हद कम होती है, यह आनेवाले कुछ दिनों बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
रिपोर्ट :अमित कुमार के साथ अशोक कुमार