Fri. May 14th, 2021

Real4news

Latest and Breaking News in Hindi, हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी – Real4news.com

हरनौत में 378 बकायेदार कार्रवाई की जद में

1 min read

* अब तक 45 बकायेदारों की कटी बिजली सप्लाई
* बिल नहीं चुकाया तो होगी कानूनी कार्रवाई

नालन्दा (बिहार) – हरनौत प्रखंड के बाजार क्षेत्र में दस हजार या उससे अधिक की बिजली बिल के बकायेदारों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई। पहले चरण में उनकी बिजली सप्लाई काटी जायेगी। उसके बाद भी अगर वे बकाया नहीं चुकाते हैं तो उनके विरूद्ध विभाग कानूनी कार्रवाई करेगा।
बिजली बोर्ड के कनीय अभियंता तरुण कुमार ने बताया कि प्रखंड में कुल 378 ऐसे बिजली उपभोक्ता हैं, जिनपर दस हजार या उससे अधिक के बिल बकाया हैं। इनमें से अब तक 45 उपभोक्ताओं की सप्लाई काटी जा चुकी है। जबकि, प्रत्येक दिन अभियान चलाकर पंद्रह से बीस बकायेदारों की सप्लाई काटी जा रही है। इस बीच अगर उनके द्वारा बकाया बिल का भुगतान कर दिया जाता है तो उन्हें कार्रवाई से मुक्त कर दिया जाता है। उन्हें बकाया बिल भुगतान के लिए नोटिस भी दिया जा रहा है।
सप्लाई काटे जाने के बाद भी अगर वे बकाया राशि का भुगतान नही करेंगे तो विभाग उनपर कानूनी कार्रवाई करेगा।
जेई तरुण कुमार ने कहा कि बकायेदारों को नोटिस देने के क्रम में बीस उपभोक्ताओं ने बकाया का भुगतान कर दिया है।

रिपोर्ट – गौरी शंकर प्रसाद