5 राज्यों में विधानसभा चुनावों का शंखनाद, बंगाल में 8 चरण में चुनाव!
1 min read
नई दिल्ली. इलेक्शन कमीशन ने पांच राज्यों में चुनाव तारीख की घोषणा कर दी है. असम में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे. 27 मार्च को पहले चरण, 6 अप्रैल को तीसरा चरण और 2 मई को नतीजों का ऐलान किया जाएगा. केरल में एक चरण में चुनाव होगा. वोटिंग 6 अप्रैल को होगी. तमिलनाडु में 234 सीटों पर एक चरण में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी.
चुनावी माहौल की बात करें तो पश्चिम बंगाल में राजनीतिक सरगर्मियां पहले से तेज हैं. राज्य में दो टर्म से लगातार सत्ता में बनी हुई तृणमूल कांग्रेस तीसरी बार भी सरकार बनाने के दावे कर रही है. वहीं केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों को आधार बनाते हुए उत्साह से लबरेज है. बीजेपी की तरफ से लगातार दावा किया जा रहा है कि वो 294 सीटों की विधानसभा में 200 सीटें हासिल करेगी. इस बीत कई कद्दावर टीएमसी नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है.
इनमें शुभेंदू अधिकारी सबसे कद्दावर नेता माने जा रहे हैं. राजनीतिक जानकारों के मुताबिक ममता को इसका नुकसान हो सकता है. हालांकि खुद ममता बनर्जी की तरफ से कहा जा चुका है उन्हें इसका कोई नुकसान नहीं होने जा रहा है. यहां तक कि उन्होंने शुभेंदू अधिकारी के गढ़ कहे जाने वाले नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की रणनीतिक घोषणा भी कर दी है.