Fri. Jun 18th, 2021

Real4news

Latest and Breaking News in Hindi, हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी – Real4news.com

 बिहार में भी ब्लैक फंगस ने दी दस्तक,आमजनों और चिकित्सकों की बढ़ी चिंता

1 min read

बिहार: में कोरोना संक्रमितों में खतरनाक ब्लैक फंगस यानि म्यूकर माईकोसिस की दस्तक हो गई है पटना में पांच मरीजों में इसकी पुष्टि चिकित्सकों ने कर दी है जिसमें एम्स में चार और आई जी आई एम एस एस में एक मरीज में ब्लैक फंगस मिला है ।प्रतिष्ठित आई जी आई एम एस में कोरोना के दूसरे लहर की नई कॉम्प्लिकेशन पाई गई है, मुजफ्फरपुर की 52 वर्षीय महिला जो पूर्व से शुगर की बीमारी से ग्रसित थी और वह कोरोना पॉजिटिव भी थी ऐसे में ये आंख के संक्रमण के इलाज के लिए यहां लाई गई थी
संस्थान के निदेशक मनीष मंडल ने बताया कि ये दूसरे स्ट्रेन का ही एक कॉम्प्लिकेशन मात्र है, इसे दवा और छोटे ऑपरेशन से ठीक किया जा सकता है, अक्सर ये फंगस ऐसे लोगों को अपनी जद में लेता है जिनका इम्युनो पावर कम हो और ऐसे लक्षण शुगर, एच आई वी ,बीपी वाले मरीजों पर ज्यादा प्रभाव डालती है, निदेशक द्वारा बताया गया है ये एक फंगस है ना कि वायरस और ये फंगस कोरोना वायरस का ही एक रूप है।

रिपोर्ट:अमित कुमार के साथ राजू राज