गया : प्रदेश के सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री ने की स्थिति की समीक्षा.. लाकडाउन अवधि बढ़ाने को लेकर की चर्चा
2 min read-मुख्यमंत्री बिहार के सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद,
गया : पटना कोविड-19 (Patna covid-19) महामारी के प्रभावी नियंत्रण, निगरानी एवं उसके रोकथाम के लिए जिला सहित सूबे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Nitish Kumar Video Conferencing) के माध्यम से समीक्षा बैठक कर रहे हैं। 1, अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में कोविड-19 महामारी के प्रभावी नियंत्रण, निगरानी एवं रोकथाम हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव/ प्रधान सचिव/सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक, सभी जिलों के जिलाधिकारी/ पुलिस अधीक्षक के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समीक्षा बैठक कर रहे हैं।इस बैठक में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय भी उपस्थित हैं।कल गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम नीतीश कुमार समेत सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर लॉकडाउन (Lockdown) 5.0 पांचवे चरण को लेकर चर्चा की गई।गृह मंत्री ने सभी मुख्यमंत्रियों से बातचीत की और लॉकडाउन को 31 मई के बाद बढ़ाए जाने पर उनके विचार जाने।
रिपोर्ट : धीरज गुप्ता