Fri. Jun 18th, 2021

Real4news

Latest and Breaking News in Hindi, हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी – Real4news.com

कोरोना काल में सरकारी कम्युनिटी किचेन ग़रीबों के लिए हो रहा है मददगार,बड़ी संख्या में लोग उठा रहे फायदा

1 min read

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण राज्य सरकार ने पिछले पांच मई से पूर्ण लाॅकडाउन की घोषणा कर रखी है ऐसे में रोज कमाकर खाने वाले गरीब तबके के लोगों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने सभी जिलों में सामुदायिक रसोई चलाए जाने की व्यवस्था की है , जहां काफी संख्या में लोग दो जून की रोटी के लिए सपरिवार पहुंच रहे हैं।
राजधानी पटना में भी कई जगहों पर कम्युनिटी किचन चलाया जा रहा है जिसमें लोगों को दो वक्त खाना मुहैया कराया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा संचालित ये सामुदायिक किचन गरीब तबके के लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है।
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व राज्य के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने ऐसे ही एक किचन का मुआयना कर खाने की गुणवत्ता की जांच भी की थी।

रिपोर्ट : अमित कुमार के साथ अशोक कुमार