लाॅकडाउन उल्लंघन करने वालों का कट रहा चालान, पटना पुलिस ने चलाया सघन जांच अभियान
1 min readबिहार(पटना):बिहार में पूर्ण लाॅकडाउन राज्य सरकार ने पिछले पांच तारीख से लगा रखा है।कोरोना का कहर भी लगातार जारी है । ऐसे में लाॅकडाउन का सख्ती से पालन करना जरूरी है । लेकिन कई लोग अभी भी कोरोना की भयावहता को समझ नहीं पा रहे हैं।लाॅकडाउन के नियमों का उल्लघंन करना अपनी बहादुरी समझने लगे हैं। ऐसे में प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है। सड़क हो या बाजार हो बेवजह लोग निकल ही पड़ रहे हैं ।
राजधानी पटना की सड़कों पर भी बड़ी संख्या में सड़कों पर गाड़ियों का आवागमन बदस्तूर जारी है । इसी के मद्देनजर इनकम टैक्स चौराहे पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और बेवजह या बगैर पास के बाहर निकलने वालों को चेक किया और चालान भी काटा।
रिपोर्ट : अमित कुमार के साथ अशोक कुमार