कैमूर : कई कोरोना संक्रमित मरीज हुए ठीक ..जिला प्रशासन ने जताई खुशी
1 min readकैमूर : कैमूर जिले में कोरोना से ठीक हो रहें मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रहा है. जिलें में 32 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. जिसमें 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो गए हैं. जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने प्रेस वार्ता करके दी जानकारी वही कैमूर जिलें में कोरोना मरीजों की ठीक होने वालों का दर 80 प्रतिशत लगभग हो गया है. बता दें कि 25 मरीजों के ठीक होने के बाद डीएम ने यह उम्मीद जताई है कि जल्द ही 7 अन्य कोरोना पॉजिटिव मरीज भी ठीक हो जाएंगे..
रिपोर्ट : सोनू सिंह
is khushi ko sunkar mujhe bahut khusiya mili ki kaimur me ma mundeswari ke kripa se. Sab karona khatam hojaii aal state ka aur sabhi rajyo ka bahut dhanvyad