बिहार के बजट को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने झूठ का पुलिंदा करार दिया है
1 min readबिहार:(पटना):बिहार विधानसभा में आज बजट पेश किया गया। बिहार के बजट को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने झूठ का पुलिंदा करार दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार पुरानी योजनाओं को ही नाम बदलकर नये बजट में शामिल कर रही है। नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को पुरी तरह से फेल करार दिया है।
बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने आज राज्य के एक साल का लेखा जोखा पेश किया. इस दौरान कुल 2 लाख 18 हजार 303 करोड़ रू का बजट पेश किया गया है. बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा की पूरा बजट झूठ का पुलिंदा पेश किया गया है. इसमें पढ़ाई, कमाई, सिंचाई और दवाई का कहीं जिक्र नहीं है. उन्होंने कहा की बजट में सात निश्चय पार्ट 2 की बात की गई है. लेकिन एक इंडस्ट्री कारखाने की बात नहीं की गई. जूट मिल, चीनी मिल किसी का भी जिक्र नहीं हुआ. फूड प्रोसेसिंग यूनिट, मकई और मखाना इन सब चीजों का कहीं चर्चा नहीं किया गया है.
उन्होंने कहा की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी लाएंगे. वह हमारे संकल्प में था. लेकिन स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी लाने की बात राजगीर में की गई. स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी पर काम महागठबंधन की सरकार में किया गया. वहीँ उन्होंने कहा की बिहार सरकार कोर्ट के आदेश के बाद भी नियुक्ति पत्र नहीं देती है. बजट में पूरे तरीके से बिहार को ठगने और झूठ परोसने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा की पूरा बजट जुमलेबाजी है.
रिपोर्ट : सृष्टि स्वराज