Fri. Jun 18th, 2021

Real4news

Latest and Breaking News in Hindi, हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी – Real4news.com

पटना प्रदेश में लाॅकडाउन का दिखने लगा है असर ,कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई कम

1 min read

बिहार (पटना): बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण लगाए गए लाॅकडाउन का असर अब दिखने लगा है ।लॉक डाउन की वजह से अब कोरोना की रफ़्तार में कमी आ रही है. 15 हज़ार का आंकड़ा पार कर कोरोना संक्रमण अब 10 हज़ार के करीब आ गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गए अपडेट के अनुसार राज्य में कोरोना के 10,174 नए मामले सामने आये है. इनमे सबसे अधिक मरीजों की संख्या अभी भी पटना जिले में हैं. जहाँ कोरोना के 1745 नए मरीज मिले हैं. अन्य जिलों की बात करें तो अररिया में 247, औरंगाबाद में 226, बेगूसराय में 435, पूर्वी चंपारण में 478, गया में 236, गोपालगंज में 541, कटिहार में 706, खगडिया में 286, मुंगेर में 304, पूर्णिया में 313, समस्तीपुर में 463, सारण में 333, वैशाली में 417 और मुजफ्फरपुर में 293 मरीज मिले हैं .
बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 105103 हो गयी है.तो वहीं रिकवरी दर में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है यह दर अब 81.97 हो गई है
बिहार में लगातार चौथे दिन संक्रमित होने वाले मरीजों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा रही । ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 15800 है ।

रिपोर्ट : सृष्टि स्वराज