पूर्व सांसद पप्पू यादव को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार,कोरोना गाईडलाइन के उल्लंघन का मामला हुआ था दर्ज
1 min readबिहार के मधेपुरा से पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव को पटना में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पप्पू यादव के खिलाफ शनिवार को अमनौर थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई थी. इससे पहले पप्पू यादव ने सारण से सांसद राजीव प्रताप रूडी के गांव से करीब दो दर्जन एंबुलेंस पकड़ी थीं, जो कि सांसद निधि के पैसों से खरीदी गई थीं. पप्पू यादव पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और कोविड नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.पप्पू यादव ने खुद ट्वीट कर अपनी गिरफ्तारी की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट का लिखा- ‘मुझे गिरफ्तार कर पटना के गांधी मैदान थाना ले आया है.’ बता दें कि अमनौर के सीओ ने कोविड-19 के उल्लंघन के मामले में शनिवार को पप्पू यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.
रिपोर्ट : अमित कुमार के साथ राजू राज