Fri. Jun 18th, 2021

Real4news

Latest and Breaking News in Hindi, हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी – Real4news.com

कोरोना संकट में मदद को आगे आए लोग, जरुरतमंदों के बीच बांट रहे भोजन

1 min read

पटना:कोरोना संकट काल में अब लोग एक-दूसरे की मदद भी करने को आगे आ रहे हैं।इसी सिलसिले में मंगलवार को करीब एक हजार आहार पैकेट एवं पानी की बोतलों का वितरण किया गया वितरण की शुरुआत सगुना मोड़ से हुई, जो कि पूरे बेली रोड आईजीआईएमएस हॉस्पिटल, बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड ,इनकम टैक्स गोलंबर ,वीरचंद पटेल पथ गार्डिनर हॉस्पिटल, गांधी मैदान होते हुए पटना जंक्शन पर समाप्त हुआ वितरण का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो लोग रोज कमाने खाने वाले हैं, जिनकी रोजी-रोटी लॉक डाउन की वजह से बंद है एवं वैसे लोग जो कोरोना वरीज के साथ पटना आए हैं एवं उन्हें खाने-पीने की दिक्कत है उन्हें भोजन उपलब्ध कराना है l यह वितरण लॉकडाउन की पूरी अवधि तक चलाया जाएगा l इस वितरण में पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज ,पटना विश्वविद्यालय के छात्र नेता एवं अधिवक्ता चंद्र भास्कर ,छात्र नेता विक्की यादव ,रणविजय चौहान , आनंद सिंह ,शिवा कुमार ,रामाकांत कुमार उपस्थित रहे l

रिपोर्ट : अमित कुमार