Wed. Jul 6th, 2022

Real4news

Latest and Breaking News in Hindi, हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी – Real4news.com

महाभारत के ‘भीम’ ने दुनिया को कहा अलविदा

1 min read

देश के सबसे चर्चित टेलीविजन धारावाहिक ‘महाभारत’ में काम करने वाले एक्टर प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobti) का 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। दिल का दौरा पड़ने से प्रवीण कुमार ने अपने दिल्ली स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। अशोक विहार फेज टू स्थित उनके निवास स्थान पर उनका देहांत हुआ। बताया जा रहा है कि सोमवार रात को करीब 11:30 बजे उन्हें हार्ट अटैक आया।वह पहले से बीमार चल रहे थे। उनके परिवार पत्नी, बेटी और दामाद हैं। दामाद और बेटी मुंबई में रहते हैं। सूचना पर वह सुबह ही घर पहुंच गए।

 

बीआर चोपड़ा निर्देशित महाभारत धारावाहिक में ‘भीम’ का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती का चेहरा और नाम 20वीं सदी के 90 केदशक में घर-घर परिचित था। इसके अलावा, उन्होंने तकरीबन 50 फिल्मों में बतौर चरित्र अभिनेता किरदार निभाए, लेकिन अमिताभ बच्चन
के साथ ‘शहंशाह’ फिल्म में निभाया रोल काफी चर्चित हुआ, जो आज भी दर्शकों के जेहन में जिंदा है।

बता दें कि 50 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती की अंतिम फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी।
फिल्म का नाम ‘महाभारत और बर्बर’ था। इस फिल्म में प्रवीण कुमार सोबती ने भीम का ही किरदार निभाया था।इसके बाद अभिनय छोड़ प्रवीण कुमार सोबती ने राजनीति में प्रवेश किया। इस कड़ी में उन्होंने आम आदमी पार्टी के टिकट पर दिल्ली के वजीरपुर से चुनाव लड़ा,लेकिन हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, कुछ महीनों बाद वह आम आदमी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/itechnos/public_html/real4news.com/wp-includes/functions.php on line 4755