पटना: तेजस्वी यादव ने राज्यपाल से की मुलाकात, गोपालगंज हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की
1 min readपटना: तेजस्वी यादव ने राज्यपाल से की मुलाकात, गोपालगंज हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की
तेजस्वी यादव ने राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
पटना : राज्यपाल से मिलकर नेता प्रतिपक्ष ने सीबीआई (CBI) जांच की मांग की।
गोपालगंज हत्याकांड मामले में तेजस्वी यादव ने राज्यपाल महोदय से मुलाकात कर राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया और कहा कि इस मामले की पूरी तरीके से सीबीआई जांच की जानी चाहिए।
हम लोग प्रदेश में लायन आर्डर की स्थिति को देखते हुए आज राज्यपाल से मिले हम लोगों का विश्वास प्रदेश की सरकार पर नहीं है।
बिहार सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने कई बार फटकार लगाई है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाई है।
गोपालगंज में जो नरसंहार हुआ उसे देखते हुए हमने राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि जो विधायक अमरेंद्र पांडे पप्पू पांडे की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर पा रही है वह लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस(press conferences) कर रहे हैं।
वह जुलूस निकाल रहे हैं 1000 बाइक के साथ जुलूस निकाल रहे हैं लोगों के पीरियड में।
हम तमाम मीडिया (media) कर्मियों को वो वीडियो साझा करेंगे जिसमें अमरेंद्र पांडे कह रहे हैं कि हमारा काम गोली से खेलने का है इस तरह की बातें कही जा रही हैं।
जयप्रकाश के परिवार के 3 लोगों की हत्या हुई इसके अलावा अनिल तिवारी शंभू मिश्रा और मुन्ना तिवारी विधायक जिनकी हत्या का जिक्र कर रहे हैं। विधायक इन लोगों की हत्या की जिक्र कर रहे हैं दोनों लोगों के हत्या का जांच होना चाहिए।
हम मांग करते हैं कि इसकी सीबीआई जांच की जानी चाहिए।
जेपी के अलावा तिवारी जी मिश्रा जी के भी हत्या की जांच हो।
रिपोर्ट :महीप राज