Sun. Apr 11th, 2021

Real4news

Latest and Breaking News in Hindi, हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी – Real4news.com

पटना:राज्य सरकार पर उपेंद्र कुशवाहा ने साधा निशाना, बैठे धरना पर

1 min read

पटना(Patna): प्रवासी मजदूरों, क्वारेंटाइन सेंटर(quarantine center ) में बदइंतजामीऔर बढ़ते अपराध को लेकर रालोसपा (Rlospa) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा बैठे धरना पर ,राज्य सरकार पर जमकर बरसे।

उपेन्द्र कुशवाहा लॉकडाउन (Lockdown ) के दौरान सीएम का पुतला दहन और धरना प्रदर्शन जैसे कार्यक्रम करने के बाद एकबार फिर लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पटना के वीरचंद पटेल(Veerchand Patel ) पथ स्थित अपने प्रदेश कार्यालय के बाहर धरना पर बैठे। अपने इस धरना को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि प्रवासी मजदूर जो बिहार आ रहे हैं ,उन्हें क्वारेंटाइन करने के लिए जो सेंटर बनाए गये है उसकी स्थिति बद से बदत्तर है। क्वारेंटाइन सेंटर पर किसी तरह का कोई इंतजाम नहीं है।
उन्होंने कहा कि क्वारेंटाइन सेंटर की स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आए दिन प्रदेश के किसी न किसी जिले से क्वारेंटाइन सेंटर पर हंगामे की खबर सामने आ रही है। श्रमिक को अन्य सुविधाएं की बात तो दूर उन्हें समय पर खाना भी नहीं मिल पा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश में छात्रों, किसानों और आमजनों का हाल भी बेहाल है। उन्हें किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है। अपराध अपने चरम पर है।
हमने पहले भी मुख्यमंत्री को इन सभी बातों को लेकर सुझाव दिया था, लेकिन हमारे सुझाव पर मुख्यमंत्री ने कोई अमल नहीं किया। आरएलएसपी इन मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। सरकार जबतक हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है हमलोग लॉकडाउन का उल्लंघन और कानून को तोड़कर सड़क पर उतरने का काम करते रहेंगे।उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से निपटने में सरकार पूरी तरह फेल है। बदइंतजामी के कारण आमजनों का जीना दूभर हो चुका है। हमारे साथी सरकार के विरुद्ध बिहार भर में लॉकडाउन के नियमों को तोड़कर धरना पर बैठे हैं। हमारी मांगें मान लेने तक सिविल नाफ़रमानी आंदोलन जारी रहेगा।

  रिपोर्ट : महीप राज