Sun. Apr 11th, 2021

Real4news

Latest and Breaking News in Hindi, हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी – Real4news.com

सुपौल : चुनावी तैयारियों में जुटी पार्टियां, भाजपा ने बूथ कमिटी के गठन को लेकर की बैठक

1 min read

-भाजपा चली बूथ की ओर, सप्त ऋषि बूथ कमेटी का किया जा रहा गठन

सुपौल : (Supaul) कोरोना (Corona) आपदा को लेकर भले ही चुनावी सरगर्मी न हो लेकिन इस बीच विभिन्न पार्टीयों द्वारा पर्दे के पीछे से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।इसी कड़ी में भाजपा द्वारा लोकडाउन (Lokdown) और सोसल डिस्टेंस (Social distance) का पालन करते हुए बूथ कमिटी के गठन शुरू कर दिया गया है। जिसमे भाजपा जिला महामंत्री सुरेश कुमार सुमन के नेतृत्व में शुक्रवार को सदर प्रखंड के ग्रामीण पूर्वी व दक्षिणी भाग में सप्त ऋषि बूथ कमेटी गठन को लेकर एक मुहिम चलाया गया। इस मौके पर जिला मंत्री सुमन कुमार, सुनील कुमार मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार मेहता सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सदर प्रखंड के ग्रामीण पूर्वी एवं दक्षिणी पंचायत के विभिन्न गांवों में साइकिल से पहुंचकर सप्त ऋषि बूथ कमेटी का गठन किया। जिला महामंत्री श्री सुमन ने बताया कि सप्त ऋषि कमेटी में 7 लोगों की एक कमेटी बनानी है। जिसका मूल उद्देश्य पार्टी द्वारा तय की गई कार्यक्रम को मूर्त रूप देना है। जिसके बाद प्रत्येक बूथ पर एक शक्ति केंद्र कमेटी का भी गठन किया जाएगा। हर एक शक्ति केंद्र पर 4 सदस्यीय कमिटी का गठन किया जाएगा। तीन-चार शक्ति केंद्र मिलाकर एक सेक्टर बनाया जाएगा। इसके बाद आगे की रूप रेखा तैयार किया जाएगा।

रिपोर्ट : कुणाल कुमार