Mon. Mar 1st, 2021

Real4news

Latest and Breaking News in Hindi, हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी – Real4news.com

पूर्वीचम्पारण के 11 स्वास्थ्य केंद्रों पर हुआ टीकाकरण

1 min read

प्रत्येक केंद्रों पर 100 व्यक्तियों का होगा टीकाकरण
– टीकाकरण के बाद भी बरतनी होगी सावधानियाँ
मोतिहारी।पूर्वी चंपारण मोतिहारी जिला अधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने सदर अस्पताल में कोविड के टीकाकरण के प्रथम फेज में सरकारी एवं प्राइवेट डॉक्टर ,नर्स ,पारा मेडिकल स्टाफ को दिए जाने वाले टीकाकरण का निरीक्षण किया। श्री दिलीप कुमार टेक्नीशियन को उनके सामने कोविड-19का वैक्सीनेशन किया गया । उन्होंने टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक विश्राम गृह में रहने वाले लोगों से भी बातचीत की और उन्हें बताया कि 28 दिनों के बाद फिर दूसरा टीका उन्हें दिया जाएगा। 45 दिनों के बाद उनमें एंटीबॉडीज का निर्माण होगा। उक्त अवधि में मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का उपयोग सैनिटाइजर का उपयोग वे आवश्यक रूप से करेंगे। जब तक एंटीबॉडीज निर्माण नहीं हो जाता है तब तक वे कोविड 19के प्रोटोकॉल का अनुपालन आवश्यक रूप से करेंगे । वहीं सिविल सर्जन डॉ अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि
मोतिहारी में 11 केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन, जिनमें
सदर अस्पताल,- हरसिद्धि, -ढाका, मधुबन ,रक्सौल,
-शरण हॉस्पिटल व अन्य केंद्र शामिल है । पहला टीका हरिफ हुसैन को पड़ा ।

पहले दिन 100 स्वास्थ्यकर्मियों को पड़ा टीका।
कोरोना से बचाव को लेकर जिले के 9 अस्पताल और दो निजी चिकित्सालय समेत 11 केंद्रों पर वैक्सीनेशन की तैयारी की गई है। सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका और पर्यवेक्षिकाओं को टीका दिया जाएगा।
कुलिंग चैंबर से निकालने के बाद एक वायल से दस लोगों को टीका देना है। वेटिंग हॉल में 10 आदमी के पूरा होने पर कुलिंग चैम्बर से वैक्सीन की एक वायल निकाली जाएगी। क्योंकि वायल खुलने के बाद वैक्सीन मात्र छह घंटे ही कारगर रहेगी। इसलिए अगर कोई वायल खुल गई है और उसमें वैक्सीन बच गया है, तो उसका उपयोग नहीं होगा । स्वास्थ्य कर्मियों को 0.5 एम एल टीका दिया जा रहा है । वहीं प्राइवेट में शहर के ही डॉ आशुतोष शरण के अस्पताल में रजिस्ट्रेशन के बाद पहला टीका उन्हें दिया गया । उन्होंने बताया कि इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नही है । 28 दिनों के बाद दूसरा डोज मिलेगा । उसका सभी जानकारी मोबाइल पर एस एम एस द्वारा प्राप्त हो जाता है । साथ ही सारी जानकारी सरकारी पोर्टल पर भी अपलोड हो जा रही है । डॉ शरण ने बताया कि टीका पड़ने के बाद भी आपको सभी प्रकार की सावधानी बरतने होंगे ।

वहीँ सिविल सर्जन ने बताया कि
कोविड टीकाकरण के पहले दिन 100 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका दिया गया । जबकि कोविड वैक्सीनेशन के लिए जिला के 20 हजार 500 सरकारी और प्राईवेट स्वास्थ्यकर्मियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया गया है। जिला में दो प्राईवेट नर्सिंग होम समेत कुल 11 केंद्रों पर कोविड वैक्सीनेशन होगा। जिसमें सदर अस्पताल और अन्य पीएचसी में वैक्सीनेशन केंद्र बनाया गया है। वहीं 18 जनवरी से जिला के शेष बचे 18 पीएचसी में टीकाकरण का कार्य शुरु किया जाएगा ।

रिपोर्ट: अमित कुमार