Mon. Mar 1st, 2021

Real4news

Latest and Breaking News in Hindi, हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी – Real4news.com

राज्य में 301 सत्र स्थलों पर हुआ टीकाकरण, सोमवार को 14745 लोगों को लगा टीका

1 min read

पटना : राज्य भर में 16 जनवरी को एक साथ कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू किया गया. पहले ही दिन राज्य में 18122 कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया गया. सोमवार को पुनः राज्य में चिन्हित 301 सत्र स्थलों पर टीकाकरण किया गया . सप्ताह में चार दिन( सोमवार, मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार) कोरोना टीकाकरण कार्य किया जाएगा. प्रथम चरण के लिए बिहार में कोविन पोर्टल पर पंजीकृत स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जाना है. सोमवार को राज्य में 14745 लोगों को टीका लगाया गया.
28 दिन में लगेगा दूसरा टीका:
जिन कोरोना योद्धाओं को कोरोना टीका का पहला डोज लगाया गया है, उन्हें 28 दिन बाद टीके का दूसरा डोज दिया जाएगा. दूसरे डोज के 14 दिन बाद बाद ही कोरोना के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है. इसलिए टीके के बाद भी सावधानी बरतनी जरुरी है. साथ ही कोविशील्ड टीकाकृत लाभार्थी को कोविशील्ड व कोवैक्सीन टीकाकृत लाभार्थी को कोवैक्सीन का ही दूसरा डोज दिया जाना है.

ऐसी स्थिति में न लें टीका:
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा यह आश्वस्त किया गया है कि कोविड टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित और असरदार है. टीके जल्द बनाए गए हैं, लेकिन पूरे नियमों का पालन किया गया ताकि यह सुरक्षित हो. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है जिन लोगों की दवा या किसी प्रकार के खाने की ऐलर्जी है,वह यह टीका न लगवाएं. गर्भवती, धात्री या ऐसी महिलायें जिन्हे गर्भवती होने की संभावना लग रही है उनको भी यह टीका नहीं लगवाया चाहिए. यह टीका 18 वर्ष से काम की उम्र के बच्चों के लिए भी नहीं है.

 

कोविड-19 वैक्सीन सभी के लिए सुरक्षित:
कोविड टीका सभी प्रमाणित वैक्सीन पूरी प्रक्रिया के गुजरने का बाद ही स्वीकृत की गयी है और पूर्णतया सुरक्षित है। चरणवार तरीके से इसे सभी को उपलब्ध कराने की सरकार की योजना है । टीकाकरण के पश्चात लाभार्थी को किसी प्रकार की परेशानी के प्रबंधन के लिए सत्र स्थल पर एनाफलीसिस कीट(Anaphalisis pest ) एवं एईएफआई कीट(AEFI pest) की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है तथा इसके लिए संबंध में टीकाकर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया गया है.

रिपोर्ट : अमित कुमार