90 वर्ष की महिला ने कोरोना को दी मात, डाक्टर को दिया धन्यवाद
2 min readबालकृष्ण टीबड़ेबाल परिवार की मुखिया सीता देवी ने कोरोना को 90 साल की आयु में घर पर रहकर ही हरा दिया lजबकि सीता देवी हाई ब्लड प्रेशर शुगर एवं अस्थमा की पेशेंट हैं l डॉ दिवाकर तेजस्वी के हम सभी कर्जदार हैं जिन्होंने अपने सुपर विजन में इनका इलाज किया और इनको नई जिंदगी दीl सीता देवी ने भी हिम्मत नहीं हारी तथा कोरोना को मात दी l
टीबड़ेबाल परिवार के सभी सदस्य कोरोना से पीड़ित हो गए थे,अब माता जी की भयंकर चिंता हो गई कि कहीं इनको भी कोरोना ना हो जाए l दुर्भाग्यवश 28/4/2021 को इनको फीवर आई तथा आरटी पीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव हो गई l फिर छोटे भाई संजय टीबड़ेबाल के घर पर ही,डॉ दिवाकर तेजस्वी की देखरेख में इनका समुचित इलाज किया गया l आज इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है और अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं अब इनको कोई भी परेशानी नहीं है l अब सारा परिवार भी नेगेटिव हो चुका है lपरिवार के सभी सदस्य बहुत ही चिंतित थे lलेकिन सीता देवी ने कभी भी हिम्मत नहीं हारी और अपने मनोबल से कोरोनावायरस को परास्त कर दियाl
रिपोर्ट : अमित कुमार के साथ अशोक कुमार