Tue. Apr 20th, 2021

Real4news

Latest and Breaking News in Hindi, हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी – Real4news.com

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेचर सफारी का किया लोकार्पण

1 min read

राजगीर:मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने आज रिबन काटकर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर नेचर सफारी का लोकार्पण करने के बाद मुआयना किया। मुआयना के क्रम में मुख्यमंत्री ने नेचर सफारी के रिसेप्शन रूम, ग्लास स्काई वाक काउंटर, डिजिटल एंट्री गेट आदि के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान ग्लास स्काई वाक, राजगीर का रिबन काटकर मुख्यमंत्री ने उद्घाटन ग्लास स्काई वाक का अब लोग ले सकेंगे आनंद

करने के पश्चात ग्लास स्काई वाक का अवलोकन किया। ग्लास स्काई वाक के ‘कलेक्ट मेमोरी’ काउंटर पर यादगार स्वरूप तस्वीर मुख्यमंत्री को भेंट की गई। सस्पेंशन ब्रिज का मुआयना करने के क्रम में मुख्यमंत्री ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से वन टाइम में पर्यटकों की सीमित संख्या  सस्पेंशन ब्रिज पर रखने का निर्देश दिया। नेचर सफारी परिसर स्थित नेचर कैम्प का रिबन काटकर उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ने पौधरोपण किया। नेचर सफारी का अवलोकन करने के क्रम में मुख्यमंत्री ने रोप साइकिलिंग, जीप लाइनिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, राइफल शूटिंग रेंज, आर्चरी शूटिंग रेंज का शुभारंभ किया। नेचर सफारी और घोड़ा कटोरा पार्क के निर्माण में अहम योगदान के लिए वन  प्रमंडल पदाधिकारी नालंदा डॉ0 नेशामणि के0 सहित नेचर सफारी एवं घोड़ा कटोरा पार्क के वनरक्षी तथा वनपाल को मुख्यमंत्री ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।

रिपोर्ट : अंजनी राज