Fri. May 14th, 2021

Real4news

Latest and Breaking News in Hindi, हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी – Real4news.com

कैमूर : श्रवण बाधित छात्राओं की आनलाईन पढ़ाई को लेकर हुई पहल. शिक्षिका संध्या ने की शुरूआत

2 min read

कैमूर : कैमूर जिले (Kaimur District) के दुर्गावती में कोरोना संकट को लेकर सरकार द्वारा घोषित इन दिनों लम्बे समय तक लॉक डाउन (Lock down) भी है और आगे अभी भी जारी हो सकता है
कैमूर में कोरोना (Corona) संकट को लेकर सरकार द्वारा घोषित इन दिनों लम्बे समय का लॉक डाउन अभी भी आगे जारी हो सकता है, ऐसे में सरकार के निर्देश पर स्कूल भी बंद है, ऐसे में बच्चों की पढ़ाई की बाधा को दूर करने के लिए शिक्षिका संध्या सिंह ने घर में बैठे ही पढ़ाई का रास्ता ढूंढ लिया है। वहीं समावेशी शिक्षा संभाग प्रभारी के आदेशानुसार कैमूर जिले में बीआर पी संध्या सिंह केजीबीवी दुर्गावती अपने छात्राओं को कैमूर विशेष शिक्षा ऑनलाइन (Online) के द्वारा पांच श्रवण बाधित छात्राओं को 9:30 बजे से 10:30 तक विशेष शिक्षा के माध्यम से पठन-पाठन का काम प्रारंभ कर दिया गया है .

छात्राओं को ना समझ पाने के बाद वीडियो कॉलिंग (Video calling) द्वारा भी इशारे से समझाया जा रहा है ऐसे में समावेशी शिक्षा संभाग प्रभारी के आदेशानुसार पर बच्चों की पढ़ाई घर बैठे ही ऑनलाइन आरम्भ कर दिए हैं। शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को एप (app) और अन्य शिक्षण एप के माध्यम से स्मार्टफोन के जरिए अभिभावक के सहायता से शिक्षिका सन्ध्या सिंह ने बताया कि हमारे विद्यालय के छात्राओं को कोई भी शिक्षा में कमी नहीं आयेगी हम प्रतिदिन ऑनलाइन शिक्षा देने काम करती हूं वहीं अभिभावक और बच्चे भी इस विकल्प का भरपूर फायदा उठा रहे हैं, लोग यह बात कह रहे हैं कि लॉक डाउन के समस्या के दौरान घर बैठे बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने की यह प्रक्रिया सचमुच में हेल्दी एजुकेशन (Healthy Education) का सपना साकार कर रही है। वहीं शिक्षक संस्थानों की माने तो जब तक सरकार के आगे आदेश नहीं आते हैं, तब तक बच्चों को जारी निर्देश के अनुसार ऑनलाइन शिक्षा जारी रहेगी। वहीं पांच श्रवण बाधित छात्राओं ने बताया कि हम लोगो को इस समय सरकार की तरफ से काफी दिन हो गया लाक डाउन लग चुका है वही शिक्षिका मैडम संध्या सिंह की पहल से नए क्लास का पढ़ाई का कार्यक्रम ऑनलाइन के तहत शुरू हुआ जिससे हम लोग अपनी हर विषयों की अच्छे ढंग से पढ़ाई पूरी तरीके से कर रही हूं

                                                                                                 रिपोर्ट : सोनु कुमार सिंह