मुंगेर:लाकडाउन की अवधि बढने से प्रशासन हुआ और सख्त, बेवजह सड़कों पर घूमने वालों को दी सजा
1 min readमुंगेर:कोरोना के कहर को देखते हुए 3मई तक लोक डाउन बढ़ा देने के बाद लोक डाउन का पालन करने के लिए मुंगेर पुलिस अब और सख़्ती से कराएगी लोक डाउन का पालन।
मुंगेर:मुंगेर sp लिपी सिंह ने मुंगेर जिला के सभी थाना अध्यक्ष को सख़्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है। इसी के तहत मुंगेर के यातयात थाना अध्यक्ष अंजुम परवेज और यातायात के dsp मनोज कुमार के द्वारा लोक डाउन का सख्ती से पालन करते नजर आए जो बिना कारण मोटरसाइकिल से सड़क पर घूमते नजर आए उन मोटरसाइकिल सवार को पकड़ कर रॉड पर उठक बैठक कराया गया और जो काम से जा रहे राहगीरों को रोक कर सभी को हैंड सैन्टाइजर से हाथ साफ करवाया और लोगो को समझने का काम भी किया गया है।
रिपोर्ट :अविनाश कुमार