मुंगेर: तारापुर में कोरोना संदिग्ध मिलने से इलाके के लोगों में दहशत, पूरे परिवार को किया गया आइसोलेट
1 min readतारापुर अनुमंडल क्षेत्र स्थित असरगंज में कोरोना संदिग्ध मरीज के संपर्क में आने की सूचना पर इलाके में मचा हड़कंप.
मुंगेर(तारापुर):ग्राम पंचायत असरगंज अंतर्गत वार्ड संख्या 12 जलालाबाद के एक परिवार का कोरोना संदिग्ध मरीज के संपर्क में आने का मामला प्रकाश में आया है। इसकी जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया। इसको लेकर ग्रामीणों ने अपने आस-पास फिनाइल का छिड़काव शुरू कर दिया। सूचना पंचायत के मुखिया प्रोफेसर दिलीप कुमार रंजन ने प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार को दी। बीडीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ललन कुमार एवं असरगंज थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह को दी। जिस पर मेडिकल टीम एवं पुलिस असरगंज मुख्य बाजार पहुंची। टीम ने संदिग्ध मरीज के संपर्क में आए परिवारों से पूछताछ कर जानकारी ली। साथ ही परिवार को होम क्वारंटाइन करने का निर्देश दिया एवं कोरोना वायरस पोस्टर चिपकाया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि परिवार को आइसोलेट कर दिया गया है एवं देखरेख के लिए चौकीदार की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। बीडीओ ने बताया कि आसपास के लोगों को इनसे दूरी बनाने की सलाह दी गई है। पंचायत के मुखिया एवं वार्ड अध्यक्ष को परिवार की देखरेख की जिम्मेदारी के साथ-साथ सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उन्हें राशन दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
रिपोर्ट : शशांक सुमित