पटना: कोरोना जागरुकता को लेकर बनाया शार्ट फिल्म..सोनी कला केन्द्र द्वारा और भी बनाई जा रही है फिल्म
1 min readपटना: सोनी कला केंद्र द्वारा Corona महामारी आपदा से बचाव के लिए संदेश भरा एक शॉर्ट फिल्म बनाया है जिसमें समाज के जाने-माने समाजसेवियों द्वारा यह संदेश दिया गया है कि हम कोविड 19 से कैसे बचें किन किन सावधानियों का रखें ख्याल कैसे करें हम अपना अपने घर परिवार समाज देश और राष्ट्र का ख्याल , जितना है हर हाल में यह जंग,एक साथ एकजुट होकर पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखना है पूरा पूरा ख्याल , यह छोटा सा वीडियो क्लिप सोने कला केंद्र की प्रस्तुति है विगत 15 वर्षों से लगातार सोनी कला केंद्र सामाजिक वह ज्वलनशील मुद्दों को लेकर समाज को जागृत करने का कार्य करता रहा है इसी कड़ी में यह शॉर्ट फिल्म बिहार से प्रदर्शित किया गया है सोशल मीडिया पर तमाम देश और दुनिया के लोगों को यह शॉर्ट फिल्म समर्पित है इस महामारी इस CORONA विपदा में समाज में जागृति लाने के लिए इसके राइटर डायरेक्टर बिहार के जाने-माने कोरियोग्राफर व सोनी कला केंद्र के सचिव धीरज सोनी ने किया है इससे पहले भी कई सारे ऐसे शार्ट फिल्म नुक्कड़ नाटक जैसे ग्लोबल वॉर्मिंग पर आधारित धरती को बचाना है के साथ-साथ पौधा वितरण से लेकर कई सारे ऐसे सराहनीय कार्य संस्थागत किए गए हैं ,संस्था के सचिव धीरज सोने ने बताया की संस्था द्वारा कोरोना महामारी पर और भी शार्ट फिल्मों का निर्माण अभी जारी है जिसकी जल्द प्रस्तुति की जाएगी .
रिपोर्ट : धीरज कुमार