मुजफ्फरपुर: जिलाधिकारी ने कोरोना से जंग जीतने वालों को दी बधाई, 19 लोगों ने कोरोना को दी है मात
2 min read19 लोगों ने कोरोना से जीती जंग, एक नया संक्रमित मिला
सोमवार को कोरोना को हराने में कामयाब होने वाले दो मरीजों को किया गया डिस्चार्ज
जिलाधिकारी ने कोरोना का जंग जीतने वाले सभी मरीजों को दी बधाई
अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई करने का जिलाधिकारी ने दिया आदेश
मुजफ्फरपुर(Muzaffarpur): मुजफ्फरपुर जिला में कोरोना के एक और मरीज की पुष्टि हो गयी है।इनका सम्बंध बोचहां से है।जिसकी उम्र 21 वर्ष है।यह मरीज दिल्ली से आया था। इन्हें कोविड केयर सेंटर(covid Care Center) में आइसोलेशन (isolation) के लिये शिफ्ट किया जा रहा हैं, जहां इनकी समुचित चिकित्सा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत होगा। इस प्रकार जिला में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 41हो गयी है।
दो स्वस्थ्य हुए मरीजो को भेजा गया घर
जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉ०चंद्रशेखर सिंह ने स्वस्थ हुए सभी मरीजों को बधाई दिया हैं एवं उनके स्वस्थ जीवन की मंगलकामना भी की है।स्वस्थ हुए सभी मरीजों को फ़िलहाल पूर्ण सतर्कता बरतते हुए होम क्वारंटीन में रहने की सलाह दी गयी हैं। इस प्रकार मुजफ्फरपुर जिला में कोरोना का जंग जीतने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हो गयी हैं।
जिलाधिकारी ने सभी जिलेवासियों से लॉक डाउन(lock down) एवं सोसल डिस्टेंसिंग (social distancing) नियम का पूर्ण रूप से पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों के प्रति कोई भेदभाव ना किया जाए। हमारी लड़ाई कोरोना से है ना कि बीमार से ।इसे सामाजिक प्रयत्न से ही जीता जा सकता है।
सोशल मीडिया पर गलत भ्रामक सूचना प्रचारित करने पर दर्ज होगी प्राथमिकी
जिलाधिकारी डर चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि वैश्विक महामारी के परिप्रेक्ष्य में कोविड-19 (covid-19) अधिसूचित आपदा घोषित है। इसलिए सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के बीच अफवाह फैलाने का प्रयास नहीं करें। इससे विधि व्यवस्था का संकट पैदा होता है तथा जनहित में नुकसानदेह है। जान बूझकर सरकार की छवि को बदनाम करने तथा विधि व्यवस्था का संकट पैदा करने की कोशिश करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।
जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले तथा गलत एवं भ्रामक सूचना प्रचारित करने वालों पर कड़ी नजर रखने तथा दोषी को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
रिपोर्ट : अमित कुमार