Tue. Apr 20th, 2021

Real4news

Latest and Breaking News in Hindi, हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी – Real4news.com

शिवहर : होमगार्ड जवान के साथ अपराधियों की लूट की योजना को पुलिस ने किया नाकाम..जवान सहित चार को कि गिरफ्तार

1 min read

शिवहर : इस वक्त शिवहर जिले से लॉक डाउन में एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अपराधियों के द्वारा थानाध्यक्ष को लूटने के दौरान होमगार्ड जवान समेत चार अपराधी गिरफ्तार किए गए है। इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि चारों अपराधियों द्वारा पिस्टल का भय दिखा कर एक मालवाहक पिकअप के चालक और खलासी के साथ मारपीट 1450 रुपए कैश लूट लिए। चालक और खलासी ने इसकी सूचना श्यामपुर भटहा थानाध्यक्ष को दी ।इसी उपरांत थानाध्यक्ष श्यामपुर भटहा पहाड़पुर पुल पर पहुँचे ।थानाध्यक्ष के द्वारा अपनी गाड़ी का मल्टी कलर लाइट को बंद कर दिया तभी अपराधियों के द्वारा सड़क के ऊपर पिस्टल तानकर खड़े हो गए।पुलिस जैसे ही गाड़ी से उतरी अपराधी भागने लगे।जिसे खदेड़ कर सभी चारों अपराधियों को पकड़ लिया गया हैं। पकड़े गए अपराधियों के पास से दो बाइक 4 मोबाइल पुलिस की वर्दी तथा कैश बरामद किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि होमगार्ड जवान शिवहर थाने में ड्यूटी पर था ड्यूटी से अनुपस्थित हो कर लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहा था।

रिपोर्ट : अविनाश कुमार