Wed. Oct 21st, 2020

Real4news

Latest and Breaking News in Hindi, हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी – Real4news.com

कैमूर : पुलिस ने ओझा की हत्या की गुत्थी सुलझाई..चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

1 min read

कैमूर : कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के कटरा कला में बच्चे के झाड़ फूंक को लेकर ओझा भूलन सिंह की जघन्य हत्या 24 अप्रैल को कर दिया गया था। हत्या के मुख्य आरोपी राकेश कुमार सहित परिवार के कुल 4 सदस्य गिरफ्तार। झाड़-फूंक के चक्कर में बच्चे को ठीक नहीं करने का आरोप लगाकर आरोपियों ने कुल्हाड़ी और डंडे से मारकर कर दी थी हत्या। हत्या में प्रयुक्त टांगी को भी पुलिस ने किया जप्त। पुलिस ने सभी चार आरोपियों को किया गिरफ्तार।

कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया 24 अप्रैल को 65 वर्षीय वृद्ध भूलन सिंह की टांगी से सर में वार कर और लाठी-डंडे से मारकर जघन्य हत्या किया हुआ डेड बॉडी मिला था। जिसमें मृतक के दमाद द्वारा अज्ञात के खिलाफ कांड अंकित कराया गया था। मृतक के दो बेटी थी और मृतक झाड़-फूंक का काम करता था। पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान पर पता किया तो जानकारी मिला कि मोहनिया थाना के कटरा काला गांव में राकेश कुमार के 6 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार को ब्रेन ट्यूमर था जिसका झाड़-फूंक मृतक ओझा भूलन सिंह क्या करते थे और बच्चे का इलाज भी बनारस में चल रहा था। बच्चे का तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद ओझा के पास ले गए जहां झाड़-फूंक के दौरान बच्चे की मौत हो गई थी। जिसमें राकेश कुमार को लगा कि भूलन सिंह ने अच्छे तरीके से झाड़-फूंक नहीं किया और मेरे बेटे को भूत कर दिया, जिससे बेटे की मौत हो गई । मौके की तलाश कर जब भूलन सिंह बगीचे में अकेले था तो राकेश सिंह सहित परिवार के चार सदस्य टांगी से सर पर वार कर लाठी डंडे से गला दबाकर हत्या कर दिया। जिसमें पुलिस राकेश कुमार सहित उनके घर के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त टांगी भी जप्त कर लिया ।

रिपोर्ट : सोनु कुमार सिंह