Sun. Apr 11th, 2021

Real4news

Latest and Breaking News in Hindi, हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी – Real4news.com

सीतामढ़ी : मस्तिष्क ज्वर से पीडित बच्चों को जल्द पहुंचाएं अस्पताल …नोडल पदाधिकारी ने नानपुर पीएचसी का किया निरीक्षण

1 min read

सीतामढ़ी 2 मई : डीएम के निर्देश पर जिला संचारी रोग नियंत्रण सह कोविड 19 नियंत्रण नोडल पदाधिकारी डॉ आर के यादव द्वारा शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,नानपुर का निरिक्षण किया गया। निरीक्षण में मष्तिष्क ज्वर वार्ड में ग्लूकोमीटर, ऑक्सीजन,पल्स ऑक्सिमीटर सहित सभी आवश्यक दवाइयां उपलब्ध पाई गई। उसके बाद उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों का एक आवश्यक बैठक भी की गई। जिसमें एईएस /जे ई के बारे मे कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी पुपरी के साथ नानपुर , बोखरा और पुपरी में कोविड 19 से सम्बन्धित सेनेटाइजेशन और जेई, एईएस पर महत्वपुर्ण चर्चा भी की गयी। पुपरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा रमाशंकर प्रसाद एवं केयर इण्डिया के जिला संसाधन इकाई के टीम लीडर मानस कुमार भी पर्यवेक्षण में साथ थे ।
सभी को बताया गया कि चमकी की सूचना मिलते ही बिना वक़्त गँवाए सरकारी या निजी एम्बुलेन्स अथवा किसी भी गाडी से बच्चे को शीघ्र अस्पताल लाकर भर्ती होने को प्रेरित करें ।अस्पताल आने में देरी जानलेवा हो सकती हैं ।
बच्चों को रात में बिना भोजन किए नहीं सोने देना है ।आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा एवं जीविका दीदी के साथ मिलकर घर घर में जानकारी दी जाय और व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाय । बच्चों को शाम में गुड़ के साथ दूध या हलवा दिया जा सकता है । मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके चौधरी, बीएचएम अवनिश कुमार्,बीसीएम सर्वानन्द पांडेय, भीबीडिएस दीपक कुमार, बीएम आलोक ,पूरेन्दु नारयण मिश्रा, हेमंत कुमार समेत कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे ।
लक्षणः अचानक तेज बुखार आना, मुंह से झाग आना, सुस्ती
क्या करेंः चीनी और नमक का घोल तुरंत दें। ओआरएस दें, साथ ही तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल लेकर जाएं। मुफ्त एबुंलेंस सेवा के लिए 102 डायल करें।
क्या न करेंः ओझा गुणी के पास न ले जाएं। झाड़ फूंक न कराएं। अस्पताल लेकर जाने में देरी न करें। झोला छाप डाक्टर के पास बिल्कुल न जाएं।

                           रिपोर्ट : अमित कुमार