पटना : नोडल अधिकारियों के फोन नहीं लगने को लेकर विभाग ने दी सफाई.. प्रधान सचिव ने कहा ज्यादा काल आने से फोन हुआ क्रैश
1 min readपटना : प्रवासी बिहारियों की घर वापसी सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा नये गाइड लाइन दिए जाने के बाद राज्य सरकार ने विभिन्न राज्यों के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी थी । लेकिन किसी भी अधिकारी का फोन जो जारी किया गया वह लग ही नहीं रहा था जिसको लेकर सरकार की किरकिरी होने लगी थी ।
इसको लेकर आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने वीडियो जारी कर सफाई दी है ।
आपदा सचिव कहा कि बिहार के IAS अफसरों का फोन क्रैश कर गया था.आपदा सचिव प्रत्यय अमृत सचिव ने कहा कि इतनी अधिक संख्या में लोगों ने फोन किया की सभी अधिकारियों के फोन क्रैश कर गए हैं. उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारियों का जो नंबर था उस पर सार्वजनिक कॉल करने के लिए नहीं बल्कि संबंधित राज्यों के नोडल अधिकारियों से संपर्क के लिए को नंबर दिया गया था, लेकिन वह नंबर सार्वजनिक हो गया. इस वजह से उस पर बड़ी संख्या में लोगों के फोन आने लगे आपदा सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा है कि लोगों के फोन रिसीव किए जा रहे हैं उनकी मदद भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर किसी को सहायता चाहिए तो दिल्ली के बिहार भवन में फोन करें . आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग के दो नंबर 0612- 2294204 और 0612- 2294205 पर सम्पर्क करें.
रिपोर्ट : महीप राज