Tue. Apr 20th, 2021

Real4news

Latest and Breaking News in Hindi, हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी – Real4news.com

गुणवत्ता पूर्ण तकनीकी शिक्षा पर राज्य सरकार 18करोड़ रुपए से ज्यादा करेंगी खर्च, केन्द्र से योजना के बंद होने के बावजूद सरकार जारी रखेगी योजना

1 min read

बिहार (पटना): केंद्र सरकार के तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन कार्यक्रम 3 के बिहार में खत्म करने के बावजूद नीतीश सरकार ने अपने दम पर इस योजना को चलाने का निर्णय लिया है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि तकनीकी शिक्षा के लिए केंद्र सरकार सहयोग करती रही है लेकिन अब केंद्र की सरकार में योजना ने बन्द कर दी है अब नीतीश सरकार ने अपने दम पर चलाने का निर्णय लिया है जिसके तहत 18 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की जाएगी। वही अब मुजफ्फरपुर,नालन्दा, और चण्डी में एमटेक की पढ़ाई संचालित हो रहे है।अब हमारी सरकार अपने खर्च पर तकनीकी शिक्षक को वेतन देगी।वही इसके तहत करीब 198 टीचरों को लाभ मिल सकेगा।

रिपोर्ट : राजू राज के साथ अमित कुमार