Sun. Apr 11th, 2021

Real4news

Latest and Breaking News in Hindi, हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी – Real4news.com

दो गुटों में हुए झड़प का मामला शांत कराने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला,जान बचा कर भागी पुलिस

1 min read

मुजफ्फरपुर के तारसंन गांव में हिंसक झड़प और पुलिस पर हमला मामले का एक गंभीर वीडियो वायरल हो रहा है वीडियो में बेकाबू भीड़ पुलिस को हरवे हथियार से लैस होकर खदेर रही है और पुलिस जान बचाने के लिए भाग रही है सुरक्षा के लिए पुलिस वाले हवाई फायरिंग भी कर रहे हैं लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है वीडियो मंगलवार की है जब एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गए और मामला शांत कराने पहुंची पुलिस पर एक पक्ष ने हमला कर दिया इसमें चार पुलिसवाले जख्मी हो गए जिस के आरोप में पुलिस ने अब तक 16 लोगों को जेल भेजा है अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं पुलिस वाले कितने बेबस हैं हथियार होने के बाद भी हमलावर भीड़ पर गोली नहीं चला रहे हैं जबकि भीड़ में शामिल लोग पुलिस वाले को गालियां देते हुए खड़े रहे हैं भीड़ में शामिल एक युवक के हाथ में फरसा भी है बता दें कि मंगलवार को बच्चों के मामूली विवाद में तारसंन गांव में दो पक्ष आपस में भिड़ गए और काफी खून खराबा किया।
वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी सैयद मसूद अंसारी ने बताया टारसन गांव में घटना के बाद एक वीडियो सामने आया है जिसके जांच में भी तेजी कर दी गई है। पता लगाया जा रहा है वीडियो कब का है और किस घटना से रिलेटेड है।काफी अप्रिय घटना है उस पर हमला किया गया है जिसके लेकर 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है वही 79 लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। भगदड़ के दौरान मैगजीन गिर गई थी जो मिल चुकी हुई है कुल 79 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें 16 लोगों की गिरफ्तारी हुई है जिसमें अज्ञात 30-40 लोगों पर भी प्राथमिक दर्ज की गई है .

रिपोर्ट :  चंदन चौधरी