Fri. Feb 11th, 2022

Real4news

Latest and Breaking News in Hindi, हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी – Real4news.com

बिहार में दसवें चरण के पंचायत चुनाव का मतदान जारी, मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह

1 min read

बिहार, पटना
प्रदेश में हो रहे पंचायत चुनाव के दशवें चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से 34 जिलों के 53 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं । दसवें चरण में कुल 24 हजार 820 पद हैं। जिनमें से 2 हजार 953 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। वहीं, 116 पद रिक्त हैं । इस चरण में 93 हजार 725 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिनमें 42 हजार 954 पुरुष और 50 हजार 772 महिला उम्मीदवार हैं। इस चरण में कुल 63 लाख 24 हजार 714 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 33 लाख 29 हजार 858 पुरूष मतदाता और 29 लाख 94 हजार 648 महिला मतदाता और 208 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।इस बार 817 पंचायतों में कुल 11 हजार 398 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मानक संख्या में सेक्टर मजिस्ट्रेट, गश्तीदल दंडाधिकारी और मतदान पदाधिकारी तैनात किए गए हैं। दसवें चरण के लिए मतगणना 10 और 11 दिसंबर को होगी। आयोग द्वारा लाइव वेबकास्टिंग और सीसीटीवी कैमरों की मदद से समस्त चुनावी प्रक्रिया पर नजर रखी जाएगी।