भाई की प्रताड़ना से तंग आ युवती ने की आत्महत्या की कोशिश, लोगों की मदद से बचाई गई
1 min readपटना सिटी के मंगल तालाब में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब तालाब में जानबूझकर एक युवती ने डूब कर जान देने की कोशिश की। जैसे ही तालाब के पास खड़े लोगों को इसकी भनक लगी अफरा तफरी मच गई ।आस पास के लोग युवती को बचाने के लिए लोगों से गुहार लगाने लगे। लोगों की आवाज सुनकर आखिर कार दो लोगों ने पानी में छलांग लगाकर युवती को किसी तरह बाहर निकाला ।
बाद में लोगों की मदद से उसे थाने लाया गया जहां युवती ने बताया कि वह शादीशुदा है और पतिसे झगड़ा होने के कारण वह पटना के ही कंकड़बाग में अपने पिता के साथ रहती है लेकिन घर पर भाई इसे प्रताड़ित करता था जिससे तंग आकर वह आत्महत्या करने को मजबूर हुई । युवती ने फिलहाल मामला दर्ज करा दिया है।
रिपोर्ट : अमित कुमार के साथ अशोक कुमार